13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणपति महोत्सव से वातावरण भक्तिमय

जलालगढ़

जलालगढ़. गणपति महोत्सव को लेकर क्षेत्र के दो स्थानों पर सार्वजनिक रूप से पूजन महोत्सव व मेले का आयोजन किया गया है. क्षेत्र उवि स्टेडियम में शिव पुराण एवं सार्वजनिक मां संतोषी मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. बताया गया कि उवि स्टेडियम में कथा वाचक श्रीधाम वृंदावन की पूज्यपाद रश्मि मिश्रा तथा मां संतोषी मंदिर में श्रीधाम वृंदावन की दीप्ति श्री द्वारा भागवत कथा वाचन किया जायेगा. आठवीं बार महोत्सव के मौके पर प्रथम दिन संतोषी मंदिर कमेटी द्वारा कथा शुरू होने के पूर्व श्रीमद भागवत व्यास पीठ का नगर भ्रमण कलश के साथ किया गया. भागवत कथा के आयोजन पर इसमें 1100 महिला श्रद्धालु शामिल हुई. कलश यात्रा में कथा वाचिका दीप्ति श्री के अलावा उनकी शिष्य राधा कृष्ण भी साथ चल रही थीं. कलश यात्रा संतोषी मां मंदिर परिसर से प्रारंभ होते हुए जीवछ पोखर में कलश में जल लेकर जलालगढ़ ठाकुरबाड़ी मंदिर होते हुए कथा स्थल पर पहुंची. जगह जगह पर श्रद्धालुओं को शीतल पेयजल के लिए विभिन्न मंदिर व संगठनों द्वारा स्टॉल लगाया गया . मौके पर अमित दुबे, नवकिशोर उर्फ नवल विश्वास, राजकुमार उर्फ राजू दास, सदानंद झा, अनूप यादव, संजय पोद्दार, कर्ण सिंह, राजकुमार केशरी, संजीत विश्वास, दीपक दत्त, संतोष पोद्दार, बादल गुप्ता उर्फ भोला, अमित चौधरी, सोनू यादव, मनीष यादव, चंदन राय, सिट्टू यादव, प्रवीण साह, कपन यादव, सज्जन राय, बसंत वर्मा, संतोष साह, राधे श्याम यादव, मुकेश जायसवाल, नीरज, मुन्ना, अजय मंडल, संजय महतो, बैजनाथ, सोनू, आदि मौजूद थे. वहीं आयोजकों ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा के दौरान 4 सितंबर को बांके बिहार ठाकुर जी के मुख्य लोक सर्वाधिकारी पूज्य अनंत गोस्वामी, ऑस्ट्रेलिया से बांके बिहारी के भक्त श्रद्धालु द्वारा भजन गायन की प्रस्तुति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel