21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया विवि में नये पदाधिकारियों की नियुक्ति से कामकाज होगा बेहतर

पूर्णिया विवि

पूर्णिया. पूर्णिया विवि में नये पदाधिकारियों की घोषणा की गयी है.कुलपति प्रो. विवेकांनद सिंह के मार्गदर्शन में अनुभवी प्राध्यापकों को अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी है. हाल में ही एलएनएमयू में परीक्षा नियंत्रक का कार्यकाल पूरा कर लौटे डीएस कॉलेज कटिहार के रसायन विभाग के प्रो. विनोद कुमार ओझा को प्रॉक्टर बनाया गया है. वहीं पीजी मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार सिंह को सीसीडीसी की जवाबदेही दी गयी है. प्रो. संतोष कुमार सिंह ने अपने अनुभवों से विवि प्रशासन को कई अवसरों पर लाभान्वित किया है. अब सीसीडीसी के रूप में उनके कार्य का फायदा विवि को मिलेगा. इधर, पीजी इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को महाविद्यालय निरीक्षक ( आर्टस एंड कॉमर्स) बनाया गया है. वे पूर्व में परीक्षा नियंत्रक भी रह चुके हैं. उन्हें ऐसे समय में महाविद्यालय निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गयी है, जब विवि के अधीन कॉलेजों की संख्या सर्वाधिक है. डिग्री महाविद्यालय की संख्या 34 से बढ़कर 42 हो गयी है. पूर्णिया कॉलेज के कॉमर्स विभाग के प्रो. इश्तियाक अहमद को वित्त पदाधिकारी बनाया गया है. वे पूर्णिया कॉलेज के बीबीए के समन्वयक भी हैं. उन्हें वित्त मामलों का खासा अनुभव भी है. विवि वित्त समिति में वे कई जटिल मसलों के निदान में अहम भागीदारी निभा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel