पूर्णिया. बीते सितंबर में पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 17 वीं बिहार राज्य साइकिलिंग चैंपियनशिप के मौके पर प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को पीडीसीए ने सम्मानित किया. रविवार को जिला स्कूल रोड स्थित एसोसिएशन कार्यालय में एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सिंह, सचिव विजय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णा कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार, सदस्य सुरेन्द्र कुमार सरोज, राजीव सिंह उर्फ विक्की, मीडिया प्रभारी पवन कुमार पोद्दार, शशांक शेखर सिंह, अमित सिंह, सुनिल लोहिया, अक्षत सिंह, राणा प्रताप सिंह, कामेश्वर सिंह, आलोक लोहिया आदि ने सामूहिक रूप से उपस्थित होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान सांस्कृतिक कलाकारों को आमंत्रित किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए उन सभी की हौसला अफजाई की. सम्मान पाने वाले कलाकारों में अग्निक्षा उपाध्याय, रीदम सारा समर्थ, हर्षित श्रेयस, प्रीति कुमारी दास, भूमि कुमारी, आस्था कुमारी, स्मिति चक्रवर्ती, श्रीनिका राज, देवोलीना राय, आयुषी मित्रा, आरुषि दास, शिप्रा दास, नैना दास, आरती ठाकुर शामिल रहे. संघ के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभावान सांस्कृतिक कलाकारों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके अभिभावकों के प्रति भी आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

