पूर्णिया. खजांची हाट झंडा चौक स्थित डीपीएसपी विद्यालय का पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया. इस पुरस्कार समारोह में सत्र 2024-25 के वार्षिक परीक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रैंक होल्डर्स को उनके माता पिता द्वारा सम्मानित कराया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजेंद्र कुमार भगत एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे. इसके साथ ही बच्चे हर साल इसी प्रकार अच्छा रिजल्ट लाते रहें, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया एवं मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है