11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाला निर्माण के लिए मिट्टी खोद सड़क पर रखा, आंखों को आहत कर रही धूल

आंखों को आहत कर रही धूल

पूर्णिया. शहर के डॉलर हाउस चौक और चूनापुर चौक के बीच निर्माणाधीन नाला से लोगों को परेशानी हो रही है. दरअसल नाला की खुदाई के दौरान निकाली गयी मिट्टी को सड़क पर ही रख दिया गया है. रास्ते पर पड़ी यही मिट्टी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. यहां से गुजरने वाले वाहनों की वजह से चारो ओर धूल उड़ रही है जिससे स्थानीय लोगों के अलावा बाइक और पैदल चलने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है. इस रास्ते होकर गुजरने वाले वाहनों की रफ्तार के साथ उड़ती धूल से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है. धुल की वजह से आंखों में जलन, श्वसन में तकलीफ, खांसी, जुकाम का डर सता रहा है. धूल से हो रही दिक्कत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने शिकायत करने की बात कही है. उक्त क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. लोगों का यह भी कहना है कि मिट्टी पर पानी डलवाया जाना चाहिए ताकि धूल नहीं उड़े. नाला निर्माण में बुडको द्वारा पानी पटवन नहीं करने से उड़ती धूल से लोगों को बीमार होने का भय सता रहा है. ज्ञात हो कि शहर में ड्रेनेज सिस्टम बहाल को लेकर पांच बड़े नाले में से एक चूनापुर चौक और डॉलर हाउस के बीच निर्माणाधीन नाले से सटे सड़क पर उड़ती धूल से लोग खासा परेशान हैं. आसपास के निवासियों एवं राहगीरों को धूल के कारण कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. राहगीर और स्कूली बच्चों पर धूल का असर धूल का असर फसलों, राहगीर, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग व मवेशियों पर भी पड़ रहा है. उक्त सड़क होकर राहगीरों में मो. फैजल, मो. सोनू, प्रमोद झा, शबनम आदि ने कहा कि विकास से उन्हें ख़ुशी है लेकिन इस तरह लोगों के लिए किसी चीज को मुसीबत बना देना बिलकुल गलत है. पार्षद प्रतिनिधि व समाजसेवी राजीव कुमार बबली ने बताया कि बुडको के कर्मी को कई दफा उड़ रही धूल के बारे में उनके द्वारा बताया गया है लेकिन इसके बावजूद समस्या जस की तस है. बुडको द्वारा पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है. पार्षद प्रतिनिधि श्री बबली ने बताया कि निर्माणाधीन नाले की ढलाई पर पानी का पटवन अगर नियमित नहीं किया जाता है तो इससे नाले की मजबूती नहीं हो सकती. उन्होंने लापरवाही बरते जाने की भी बात कही. कहते हैं नगर आयुक्त डॉलर हाउस और चूनापुर चौक के बीच नवनिर्मित नाला पर पानी की पटवन में कमी और सड़क पर धूल-कण उड़ने की शिकायत मिली है. सबंधित जेई को प्रतिदिन नवनिर्मित नाले का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. सड़क पर पानी छिड़काव का भी आदेश दिया गया है. नाला और सड़क निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने वाले संवेदकों पर कार्रवाई की जाएगी. कुमार मंगलम, नगर आयुक्त पूर्णिया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel