बैसा. रौटा थाना पुलिस ने 27.765 लीटर विदेशी शराब के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी सिल्ला रघुनाथपुर घाट से की गयी. जहां पुलिस ने छापेमारी कर एक मोटरसाइकिल सहित शराब बरामद की. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो रज्जाक निवासी रानी टोला सोरैया, थाना अमौर, जिला पूर्णिया के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, अभियुक्त मोटरसाइकिल पर शराब लेकर जा रहा था. तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा. थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिल्ला रघुनाथपुर घाट के रास्ते अवैध रूप से विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जिसमें अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया. बरामद शराब एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

