8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक के निरीक्षण में सीएचसी भवानीपुर में मिली जीवन रक्षक दवाओं की कमी

रूपौली विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल ने सोमवार की संध्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर का औचक निरीक्षण किया.

भवानीपुर. रूपौली विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल ने सोमवार की संध्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनके इलाज एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इसके बाद विधायक ने मौके पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिजवान आलम से अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति और मौजूद कमियों को लेकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सीएचसी भवानीपुर में कई आवश्यक दवाओं की भारी कमी है, जिसकी मांग बार-बार किए जाने के बावजूद जिलास्तर से दवा उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. इस पर विधायक कलाधर मंडल ने स्पष्ट कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर शीघ्र ही सिविल सर्जन से बात करेंगे और आवश्यकता पड़ी तो स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे. निरीक्षण के दौरान विधायक ने यह भी नाराजगी जतायी कि सीएचसी से सामान्य मरीजों को भी रेफर कर दिया जाता है. उन्होंने मौजूद चिकित्सा पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में सामान्य मरीजों को रेफर न किया जाए और अस्पताल में ही बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए. इस मौके पर विधायक के साथ वार्ड पार्षद प्रभाष कुमार, रंजीत मंडल, सुरंजन कुमार, विक्की यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel