संवाददाता,कसबा (पूर्णिया). जेई मेंस की परीक्षा में कसबा प्रखंड के सबदलपुर के किसान पुत्र शिवांग कुमार 95.5 प्रतिशत अंकों के साथ कसबा प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रखंड समेत अपने गांव का नाम रौशन किया है. इस कड़ी में कसबा नगर परिषद के मुख्य पार्षद कुमारी छाया, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि व समाजसेवी मिट्ठू यादव, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष बमबम साह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजू महतो, पैक्स चेयरमैन संजय कुमार साह, बासुदेव प्रसाद साह, कांग्रेस नेता मनोज कुमार साह, विजय साह सहित अन्य ने शिवांग कुमार को अच्छे अंक प्रदर्शन के साथ साथ कसबा प्रखंड के प्रथम स्थान लाने वाले शिवांग कुमार को मिठाई खिलते हुए शॉल प्रदान किए साथ ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उल्लेखनीय है कि शिवांग के पिता पवन कुमार साह एक किसान है, वहीं मां मीनाक्षी कुमारी आंगनबाड़ी सेविका है. पूर्णियां के 45 वर्षों से बाटुल दा मार्गदर्शन के चल रहे संस्थान प्रबुद्धम अकादमी के कुल कसबा के 4 छात्रों ने जेईई मेंस में सफलता पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है