जलालगढ़. प्रखंड मुख्यालय के एनडी रूंगटा उवि स्टेडियम के प्रांगण में गणेश महोत्सव में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का उदघाटन पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि गणेश महोत्सव से क्षेत्र ही नहीं बल्कि राष्ट्र को शांति व समृद्धि मिलती है. मौके पर उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति की अक्षुण्ण रखने के लिए इस तरह की कथा का श्रवण करना चाहिए. मौके पर कथा संचालन पूर्णिया के प्रसिद्ध पुरोहित तिवारी बाबा ने आशीर्वचन दिया. जदयू जलालगढ़ प्रखंड अध्यक्ष नवकिशोर उर्फ नवल विश्वास, कसबा मुखिया संघ अध्यक्ष रितेश आनंद, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख सह मेला संयोजक निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव, समाजसेवी गौरव विश्वास ने सांसद के साथ संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन में शामिल हुए. मौके पर श्रीधाम वृंदावन के पूज्यपाद रश्मि मिश्रा द्वारा कथा वाचन किया गया. क्षेत्र के दो स्थानों पर गणेश महोत्सव के आयोजन से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

