केनगर. बीते 28 अगस्त की रात चम्पानगर थाना पुलिस ने एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करनेवाले एक मनचले युवक को चम्पानगर गुदरी बाजार से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अनुपम राज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 स्थित धमदाहा गांव निवासी 26 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार है. उन्होंने बताया कि वादी श्रीनगर गांव निवासी की लिखित शिकायत पर गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करने के साथ ही न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

