पूर्णिया. कांग्रेस नेता व डॉ सुधांशु जी के पौत्र जयवर्धन सिंह ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव से मुलाकात कर चंदवा रूपसपुर स्थित भूतपूर्व विधानसभा अध्यक्ष, महान साहित्यकार के नाम पर स्थापित डॉ लक्ष्मी नारायण सुधांशु 2 विद्यालय की घेराबंदी कर चारदीवारी निर्माण करवाने एवं विद्यालय के नाम पर भव्य प्रवेश द्वार बनवाने की मांग की. जयवर्धन सिंह ने विद्यालय की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में आये दिन शिक्षण सामग्रियों की चोरी होती रहती है साथ ही रात्रि में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. ज्ञात हो इस ऐतिहासिक विद्यालय की स्थापना ख़ुद डॉ सुधांशु जी ने करवाई थी. इस क्षेत्र के लोगों में ऐसा शायद ही कोई होगा जो यहां नहीं पढ़ा होगा. दूर-दूर के गांव के लोग यहां पढ़कर आज बड़े-बड़े पद पर कार्यरत हैं. यह ऐतिहासिक विद्यालय एक धरोहर के रूप में इस क्षेत्र की पहचान है. सांसद श्री यादव ने मामले को गंभीरता से लेये हुए बहुत जल्द विद्यालय की घेराबंदी एवं विद्यालय के नाम पर मुख्य द्वार बनानी का भरोसा दिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है