पूर्णिया. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत मेडिकल टीम द्वारा शुक्रवार की रात्रि में अमौर एवं डगरुआ प्रखंडों के हरीपुर गांव तथा रामपुर गांव एवं एन बी एस ततमा टोला दुर्गा मंदिर के निकट शंकर चौक माधोपाड़ा में जाकर लोगो का रात्रि में खून का सैंपल एकत्रित किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य फाइलेरिया के संक्रमण की वास्तविक स्थिति का पता लगाना और समय रहते संबंधित व्यक्तियों का प्रभावी उपचार कर रोकथाम सुनिश्चित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

