पूर्णिया. शहर के कोर्ट स्टेशन के समीप एक ध्वस्त सड़क दुर्घटना को दावत दे रही है. कोर्ट स्टेशन स्थित आश्रय गृह के सामने पिछले करीब दो महीने से सड़क ध्वस्त है, जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया है. स्थिति यह है कि सड़क के नीचे से मिट्टी खिसक गई है. देखने पर उपर सड़क तो नजर आ रही है पर उसके नीचे मिट्टी नहीं होने के कारण खोखला है. इस सड़क की सूरत देख कर ऐसा लग रहा है कि मानों भूकंप आया हो. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त सड़क का जिस समय निर्माण हुआ था उस समय ध्यान नहीं देने के वजह से आज सड़क दुर्घटना को दावत दे रही है. इसके कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसकी जानकारी नगर निगम प्रशासन को होने के बावजूद मरम्मत की पहल नहीं हो सकी है. इधर, शाम ढलने के बाद जरूरतमंद लोग आश्रय गृह आने से कतराते हैं. स्थानीय लोगों की माने तो नगर निगम से सबंधित जेई द्वारा सड़क का मुआयना करने के बावजूद स्थिति जस का तस है. ज्ञात हो की आश्रय गृह के लिए ही उक्त सड़क का निर्माण हुआ था, ताकि लोगों को आवाजाही में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. हालांकि जानकारी के मुताबिक उक्त सड़क रेलवे की जमीन पर निर्माणाधीन है. कहते हैं नगर आयुक्त विधानसभा चुनाव के कारण सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी थी. अब बहुत जल्द उक्त सड़क की मरम्मत की जायेगी. इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया गया है. कुमार मंगलम, नगर आयुक्त पूर्णिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

