पूर्णिया. शहर के मधुबनी स्थित राजद महानगर कार्यालय में महानगर के वार्ड अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई.महानगर अध्यक्ष सबी अहमद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महागठबंधन के प्रत्याशी जितेंद्र यादव के लिए सघन जनसम्पर्क अभियान चलाये जाने पर जोर दिया गया. इस अवसर पर मौजूद प्रत्याशी जितेंद्र यादव ने कहा कि सीमांचल समाजवादियों का धरती है. गठबंधन की सरकार बनने पर घोषित योजनाओं का कार्यान्वयन किया जाएगा. प्रदेश के पूर्व महासचिव अरुण यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव ने 17 महीने में 5 लाख बेरोजगारों को नौकरी देकर मिसाल कायम किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

