प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शहर में निकाली गयी कलश यात्रा, आज होगा मंडप पूजन कलश शोभा यात्रा में महापौर विभा कुमारी, समाजसेवी जितेंद्र यादव हुए शामिल पूर्णिया. महावीर स्थान मधुबनी बाजार में अचल प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर महावीर स्थान समिति मधुबनी बाजार द्वारा रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शहरवासी सहित पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी, समाजसेवी जितेंद्र यादव सहित कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए. इस पांच दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन रविवार को कलश यात्रा, सपत्नीक यजमान का नदी तट पर प्रायश्चित एवं जल ग्रहण किया गया. जबकि सोमवार को मंडप पूजन एवं मूर्तियों का महास्नान और जलाधिवास कराया जाएगा. मंगलवार को आवाहित देवता पूजन, गांधाधिवास, पुष्पाधिवास सहित कई विधि विधान किए जाएंगे. बुधवार को प्रतिमा को नगर भ्रमण कराने के पश्चात आवाहित देवता पूजन, हवन, आरती, पुष्पांजलि एवं 24 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन एवं प्रसाद का वितरण किया जाएगा. गुरुवार को अष्टयाम संकीर्तन का समापन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया है. महापौर विभा कुमारी ने कहा कि आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. यज्ञस्थल पर नगर निगम द्वारा साफ सफाई, शुद्धपेयजल आदि की व्यवस्था की गयी है. कलश यात्रा में शामिल होने हनुमान मंदिर पहुंचे महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव का स्वागत मंदिर कमेटी के सदस्यों ने किया. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर जिले एवं नगरवासियों के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की. शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को धूप एवं गर्मी से बचाने के लिए नगर निगम द्वारा वाटर फॉगिंग मशीन से पानी का छिड़काव भी किया जा रहा था. यज्ञस्थल पर नगर निगम द्वारा साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था भी की गयी है. कलश यात्रा मुख्य रूप से उप महापौर पल्लवी गुप्ता, वार्ड पार्षद बबलू सहाय, अमित सोनी, रहीम अंसारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजीव राय, मो शकील, बहादुर यादव, मनोज साह, पूर्व वार्ड पार्षद सोहेल मुन्ना, अजय श्रीवास्तव, शंभू केशरी, अमर केशरी, बमबम केशरी, किशोर केशरी, बबलू केशरी, लाल राय सहित सैकड़ों की संख्या में शहरवासी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

