8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगभूमि मैदान व प्राचार्य आवास पूर्णिया कॉलेज को किया सुपुर्द

पूर्णिया कॉलेज को ऑटोनोमस बनाने के लिए प्रभात खबर के मंच से उठ रही मांग के बीच पूर्णिया विवि ने बड़ी पहल की है.

पूर्णिया कॉलेज को ऑटोनोमस बनाने की मांग के बीच विवि की बड़ी पहल

पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज को ऑटोनोमस बनाने के लिए प्रभात खबर के मंच से उठ रही मांग के बीच पूर्णिया विवि ने बड़ी पहल की है. पूर्णिया विवि ने अब पूर्णिया कॉलेज की परिसंपदा पर से अपना प्रभुत्व छोड़ना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत सोमवार को पूर्णिया विवि में वित्त समिति की बैठक से हुई. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में विवि वित्त समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूर्णिया कॉलेज की परिसंपदा में शामिल प्राचार्य आवास और रंगभूमि मैदान को पूर्णिया कॉलेज को वापस कर दिया जाये.

इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूर्णिया कॉलेज की संपत्ति, रंगभूमि मैदान तथा प्राचार्य आवास पूर्णिया कॉलेज को वापस करने को वित्त समिति ने अनुमोदित किया है. इधर, वित्त समिति के सदस्य, सीनेटर व वरिष्ठ सर्जन डॉ संजीव कुमार ने बताया कि वार्षिक बजट को लेकर बुलायी गयी वित्त समिति की बैठक में पूर्णिया कॉलेज के संदर्भ में गहन चर्चा हुई. इस क्रम में पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो सावित्री सिंह को आमंत्रित किया गया. यह तय हुआ कि रंगभूमि मैदान का राजस्व अब पूर्णिया कॉलेज को जायेगा. रंगभूमि मैदान की जमीन की जमाबंदी, उसकी घेराबंदी और विकास के लिए पूर्णिया कॉलेज स्वतंत्र रूप से निर्णय लेकर आगे बढ़ेगा. सीनेटर व वरिष्ठ सर्जन डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पूर्णिया कॉलेज के विकास और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उसकी भूमिका को लेकर विवि कटिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel