पूर्णिया. पूर्णिया विवि के पूर्व परीक्षा नियंत्रक व भौतिकी के प्राध्यापक प्रो ए के पांडेय इटली में एडवांस्ड मैटिरियल्स साइंस वर्ल्ड कांग्रेस में अपना व्याख्यान देंगे. एडवांस्ड मैटिरियल्स साइंस वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन आगामी 30-31 मार्च को होगा. इस आयोजन में शामिल होने के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर ब्लेसी जोसेफाइन ने उन्होंने बाकायदा न्यौता भेजा है. भौतिकी के प्राध्यापक प्रो ए के पांडेय ने कॉपर और स्टेनम(टीन) के एलॉय पर थर्मोडायनामिक्स और स्ट्रक्चरल प्रॉपर्टिज पर महत्वपूर्ण शोध किया है. इस विषय पर उनके हालिया पब्लिकेशन को लेकर इटली में एडवांस्ड मैटिरियल्स साइंस वर्ल्ड कांग्रेस में व्याख्यान देने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया है. गौरतलब है कि प्रो ए के पांडेय पूर्णिया कॉलेज के प्राध्यापक हैं. पूर्णिया विवि में उन्होंने परीक्षा नियंत्रक के साथ ही पीजी भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष का दायित्व भी वहन किया. इटली में जब वे अपना व्याख्यान देंगे तो सीमांचल के उच्च शिक्षा जगत में एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

