20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल रामबाग

पूर्णिया. विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल रामबाग में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षिका साक्षी, अंशु, प्रियंका और खुशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में निदेशिका सुमन गुप्ता का प्रमुख सहयोग रहा. कार्यक्रम में छात्रों ने भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. स्कूल की निदेशक अमित कुमार गुप्ता ने बच्चों के साथ कैक काटने के बाद कहा कि जन्माष्टमी का त्योहार हमें प्रेम, करुणा और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. इस अवसर पर छात्रों को भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं के बारे में जानकारी दी गयी और उन्हें अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में स्कूल की निदेशक अमित कुमार गुप्ता ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि स्कूल ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को संस्कारित और शिक्षित करने का प्रयास करता रहेगा. कार्यक्रम को बच्चों ने राधा-कृष्ण के अवतार में मनोरम बनाया. इसमें रेयांश कुमार, लिप्सा गुप्ता, जयश राघव, कृतिका राज, अंशु कुमारी, स्तुति आर्या आकर्षण का केंद्र थे. फोटो. 25 पूर्णिया 11- कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे एवं अन्य ———————————————– शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर गुलाबबाग में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रतियोगिता पूर्णिया. शिवानी देवी सरस्वती विद्या मंदिर गुलाबबाग के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के अभिभावक सन्तोष कुमार के द्वारा की गयी. इसमें विद्यालय के नन्हे-मुन्ने भैया-बहन राधा -कृष्ण के रुप में मनमोहक प्रस्तुति दी.साथ ही विद्यालय परिवार के अनेक अभिभावक उपस्थित होकर इस मनोरम प्रस्तुति का आनन्द उठाया. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई एवं विभिन्न प्रकार के मनमोहक नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति की गई. अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य भोला प्रसाद ने सभी प्रतिभागी भैया-बहन के बीच उपस्थित होकर पुरस्कार वितरण किए एवं सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया. फोटो. 25 पूर्णिया 12- कार्यक्रम में राधा कृष्ण के रूप में उपस्थित बच्चे ………………. डीपीएसपी विद्यालय में मना कृष्ण जन्मोत्सव पूर्णिया. खजांची हाट झंडा चौक स्थित डी पी एस पी विद्यालय के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. जिसमे सभी छात्र–छात्राओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमे कृष्ण- लीला, मटकी-फोड़ और गोपियों की नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहें. सभी कार्यक्रम में शिक्षक एवं बच्चो ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया. फोटो. 25 पूर्णिया 13- कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel