24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

विकास की नई इबारत लिखेगी प्रगति यात्रा : संतोष कुशवाहा

संतोष कुशवाहा बोले

Audio Book

ऑडियो सुनें

पूर्णिया. पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर साबित किया है कि वे पूर्णिया के विकास के लिए हमेशा फिक्रमंद रहे हैं. उन्होंने प्रगति यात्रा के क्रम में पूर्णिया को लगभग 581 करोड़ की योजनाओं की सौगात दिया है. कोई ऐसा क्षेत्र नही ,जो उनके इस यात्रा से लाभान्वित नही हुआ है. प्रगति यात्रा दूरगामी परिणाम देगा और पूर्णिया की विकास-यात्रा में नई इबारत लिखेगा. पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने मंगलवार को प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के केनगर प्रखण्ड के कामख्या स्थान पधारने पर हेलीपैड पर बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सभी कार्यक्रम मे श्री कुशवाहा मुख्यंमत्री श्री कुमार के साथ रहे और उन्होंने उन्हें पूर्णिया की जरुरी विकास योजनाओं से अवगत कराया. कुशवाहा ने मुख्यमंत्री का ध्यान पूर्णिया एयरपोर्ट से नागरिक विमान सेवा शीघ्र आरंभ कराने की ओर आकृष्ट कराया तो मुख्यमंत्री ने बताया कि लगभग सभी अड़चने दूर कर ली गई है और इस वर्ष विमान-सेवा आरभ हो जाएगी. उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि पूर्णिया में मेडिकल कॉलेज बन जाने से सदर अस्पताल की अब अलग से जरूरत है. श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णियां आज अगर विकास-पथ पर अग्रसर है तो यह नीतीश कुमार के कार्यकाल की देन है. इससे पूर्व जिन लोगों को जनप्रतिनिधित्व का मौका मिला उन्होंने पूर्णियां को बंजर बनाने का काम किया. लेकिन, अब परिदृश्य बदल चुका है,विकास का सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि ,पूर्णियां को भुटहा मोड़-श्रीनगर-एन एच 31 मरंगा के रूप में नया रिंग रोड की सौगात मिली है,जो 150 करोड़ की योजना है, यह एक बड़ी उपलब्धि है. इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह,महानगर जिला अध्यक्ष अविनाश सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष जद यू राकेश कुमार,नीलू सिंह पटेल,संजय राय,भोला कुशवाहा, राजेश गोस्वामी, पूरण सिंह पटेल,अजय कुमार बबलू,मो हसमत,मो आजाद,राजू मंडल,सुशांत कुशवाहा,अंजन कुमार सिंह,आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel