पूर्णिया. सर्द हवाओं के कारण पूर्णिया की फिजां में कनकनी पसर गई है. शहर से गांव तक ठिठुरन जैसी नौबत है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है जबकि कोहरा भी पांव पसारने लगा है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में सर्दी का सितम और कुहासे में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके साथ ही तापमान भी तेजी से गिरेगा. मौसम सेवा केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान जिले के अधिकांश हिस्सों में में रात और सुबह के समय मध्यम से घना स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना है. इन इलाकों में रात और सुबह के समय दृश्यता भी कम होगी. इधर, मौसम विभाग के इंडेक्स की मानें तो रविवार की सुबह कुहासा का असर रहेगा जबकि दिन साफ रहेगा. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 28.2 एवं न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, अभी सर्द पछुआ हवा का बहाव जारी है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार सर्द पछुआ हवा की वजह से तापमान अभी और गिर सकता है. चालू माह के अंतिम सप्ताह में तापमान में अत्यधिक गिरावट हो सकती है. अभी वायुमंडलीय दवाब उच्चतम स्तर पर है. इस दौरान कड़ाके की ठंड महसूस होगी. मौसम विज्ञानियों की मानें तो दिन में धूप से थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन शाम से लेकर सुबह तक लोगों को सर्दी खूब सताएगी. इस दौरान कनकनी का अहसास होगा. इधर, ठंड में बढ़ोत्तरी होने से शाम के बाद बाजारों में सन्नाटा पसरने लगा है जबकि जगह-जगह सड़क किनारे लोग अलाव जला कर ठंड से बचने की विफल कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

