भवानीपुर. आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक डॉ सुनील कुमार भवानीपुर थाना क्षेत्र में लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलारहे हैं. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष डॉ कुमार ने बताया कि सोमवार को देर संध्या तक थाना चौक पर पुअनि विकास कुमार ,चंद्र भूषण प्रसाद द्वारा सघन वाहन जांच की गई. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष डॉ कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के प्रत्येक चौक चौराहा एवं ग्रामीण क्षेत्र में भी समय बदल बदल कर वाहन जांच की जा रही है. होली में बाहर रहने वाले व्यक्ति सपरिवार घर आते हैं. उनकी सुरक्षा करना हम लोगों की जिम्मेवारी बनती है. इसलिए टीम गठित कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. पुअनि विकास कुमार ने बताया कि वाहन जांच स्थल पर ही जुर्माना की राशि की रसीद दे दी जाती है. पदाधिकारी सादे लिबास में भी वाहन जांच एवं क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है