फॉलोअप प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड के खुटहरी चौक से पिपरा जानेवाले रास्ते में 31 मार्च की अहले सुबह लहसुन खेत में धरहरा चकला भुनाई पंचायत वार्ड 5 मोहनिया पूर्वी टोला निवासी 18 वर्षीय अंकित कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया था. युवक की मौत गले दबाकर होने की बात सामने आयी थी. मौके पर पहुंची फोरेंसिक जांच टीम घटनास्थल से कई साक्ष्य अपने साथ ले गयी थी. वहीं मृतक के शव के पास रखे मोबाइल फोन को पुलिस ने खंगाला है जिससे अहम सुराग हाथ लगे हैं . इनके सहारे हत्यारे तक पहुंचने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस की जांच प्रेम प्रसंग की ओर मुड़ने की चर्चा है .वहीं शक के आधार पर कई युवक को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है जिसके आधार पर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस हत्यारे से कुछ कदम पीछे है. हत्या मामले में एसडीपीओ सुबोध कुमार ने कहा कि खुटहरी चौंक समीप युवक की हत्या मामले में कल खुलासा करेंगे. हालांकि पुलिस आपसी रंजिश ,प्रेम प्रसंग जैसे कई बिंदुओं पर गहराई से अनुसंधान कर रही है. यह है वाकया घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया था कि रविवार की रात 8 बजे के आसपास अंकित के मोबाइल पर किसी का कॉल आया था. सोमवार की सुबह 4.30 बजे गांव के कुछ बच्चे दौड़ लगाने खुटहरी चौक की तरफ गये थे. इसी क्रम में बच्चों ने सड़क के किनारे खेत में अंकित कुमार को मृत अवस्था में पाया. बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए. ग्रामीणों का कहना था कि अंकित कुमार की कहीं और गला दबाकर हत्या कर दी गयी है .फिर शव को रोड किनारे लहसुन खेत में फेंक दिया. धरहरा चकला भुनाई पंचायत के मुखिया अरुणा देवी ने घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

