10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूल की समस्या को लेकर लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया

पूर्णिया. लम्बे समय से सडक पर उड़ने वाली धूल और इससे हो रही परेशानियों के मद्देनजर आखिरकार स्थानीय जनता चौक और इसके आसपास के लोगों के सब्र का बांध टूट ही गया. इस मामले को लेकर परेशान हाल स्थानीय लोगों ने पूर्णिया के जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार को एक लिखित आवेदन देते हुए इस दिशा में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. इसके अलावा लोगों ने बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन के. हाट थाना और जिला खनन पदाधिकारी को भी समर्पित किया है. अपने आवेदन में स्थानीय जनता चौक निवासियों ने कहा है कि श्री नगर रोड पर जनता चौक से लेकर गिरिजा चौक तक हाइवा गाड़ी से पूरी रात बालू की ढुलायी की जाती है वहीं रेलवे गुमटी के पास से लेकर सम्पूर्ण रास्ते उससे पानी सने बालू के लोदे बड़ी मात्रा में गिरते रहते हैं जो दिन में सूखने के बाद धूल की शक्ल में बदल जाती है और लगातार उस रास्ते से वाहनों के गुजरने से पूरे वातावरण में उड़ती रहती हैं. इस वजह से लोगों को स्वास्थ्य और खासकर श्वांस संबंधी परेशानियों के अलावा दृश्यता की कमी होने की वजह से दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. लोगों ने जिला प्रशासन से इस दिशा में अविलम्ब कार्रवाई की मांग की है. बताते चलें कि इस मामले को लेकर प्रभात खबर अखबार में कई बार प्रमुखता के साथ खबर भी प्रकाशित की जा चुकी है लेकिन मामला अभी तक उलझा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अब भी इस दिशा में जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे सभी अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel