पूर्णिया. विशिष्ट शिक्षक एकता मंच के जिला संयोजक दीपक सिंह भदौरिया ने बताया कि विशिष्ट शिक्षक 1 जनवरी 2025 को ही योगदान कर चुके है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण अभी तक करीब 50 प्रतिशत विशिष्ट शिक्षकों की वेतन प्रक्रिया बाधित है. इसके लिए अधिकारियों का ध्यान आकृष्ठ कराते हुए होली से पहले वेतन भुगतान की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि एचआरएमएस पर ऑन बॉडिंग का कार्य भी काफी धीमा है. इससे वेतन निर्धारण को लेकर विभाग द्वारा कोई कार्य किया नहीं जा रहा है. दो माह से वेतन नही मिलने से विशिष्ट शिक्षकों की माली हालत खराब हो गयी है. जिला संयोजक ने कहा कि अन्य जिलों में प्राण जनरेट का रफ्तार काफी तेजी से हो रहा है, यहां दर्जनों शिक्षकों का प्राण शिफ्टिंग का फॉर्म दिया गया है लेकिन अभी तक उन शिक्षकों का प्राण शिफ्टिंग का कार्य नही हो पाया है. शिक्षा कार्यालय एवं कोषागार कार्यालय के कारण शिक्षक परेशान है. जो कार्य 15 दिन में होना था उसमे करीब दो महीने लगने को है. उन्होंने जल्द से जल्द विशिष्ट का वेतन भुगतान किये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है