पूर्णिया. कांग्रेस प्रवक्ता जवाहर किशोर उर्फ़ रिंकू यादव शहर में बढती जाम और अव्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को एक सराहनीय कदम बताया है. इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षित वाहन पार्किंग एवं वेंडिंग ज़ोन की भी जरुरत बताई है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के अलावा शहर में समुचित पार्किंग व्यवस्था का सर्वथा अभाव है वाहन चोरी की घटनाओं एवं गाड़ी खड़ी करने की कोई उचित जगह नहीं होने की वजह से मजबूर ग्राहकों को किसी दूकान के सामने अपने वाहन खड़े करने पड़ते हैं जबकि फुटकर सब्जी, ठेले और फल विक्रेताओं के लिए वेंडिंग ज़ोन नहीं बनाये जाने से उनके समक्ष सडक के किनारों के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है जिस वजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. उक्त संदर्भ को केंद्र में रखते हुए श्री यादव ने जिला प्रशासन से शहर में तत्काल पर्याप्त और सुरक्षित पार्किंग स्थलों के निर्माण कराए जाने के साथ साथ फुटकर व्यापारियों के लिए व्यवस्थित वेंडिंग ज़ोन बनाए जाने की मांग करते हुए कहा है कि इससे सड़क किनारे लगाने वाले ठेले, सब्ज़ी और फल विक्रेताओं को एक वैकल्पिक और सम्मानजनक स्थान मिल सकेगा और सड़क जाम से भी मुक्ति मिलेगी. दूसरी ओर अन्य व्यापारियों का रोजगार भी सुरक्षित रहेगा. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने का उद्देश्य तभी सफल होगा जब शहर की इन मूलभूत आवश्यकताओं, पार्किंग और वेंडिंग ज़ोन पर तुरंत और ठोस कदम उठाए जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

