पूर्णिया. शहर के उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को अभिभावक मिलन समारोह आयोजित किया गया. साथ ही प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में बच्चों ने ग्रीन हाउस ,डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्मार्ट सिटी ,इंडिया गेट, टाइम ऑफ एनर्जी ,बैंक एवं एटीएम, रिन्यूएबल एनर्जी ,जलियांवाला बाग, कुतुब मीनार ,ज्वालामुखी ,लोटस टेंपल, संसद भवन, हड़प्पा सभ्यता ,बनकटाव एवं रोकथाम, ग्लोबल वार्मिंग ,मानव उत्सर्जन तंत्र, एसिड रेन, ज्वालामुखी विस्फोट आदि पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. सांस्कृतिक प्रस्तुति में बच्चों ने मंत्रमुग्ध कर दिया. इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सिस्टर अनीता , प्रधानाध्यापिका सिस्टर मरियम, सचिव सिस्टर पौला , सिस्टर एनिस , सिस्टर टेरेसा, सिस्टर सिलविया, सिस्टर रजनी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे. फोटो. 24 पूर्णिया 22, परिचय- सांस्कृतिक प्रस्तुति देतीं छात्राएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है