प्रतिनिधि, अमौर. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और इस बार पूर्णिया जिले के रंजीत कुमार ने अपनी मेहनत और लगन से पूरे प्रदेश में सातवां स्थान और जिला टॉपर में पांचवा स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है और अपने परिवार, स्कूल, गांव सहित जिला का नाम रोशन किया है. ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े छात्र रंजीत कुमार अमौर प्रखंड के पोठिया गंगेली पंचायत के पोठिया गांव निवासी प्रदीप यादव के पुत्र हैं और उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लखनारे के छात्र रहे हैं जो इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 472 अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि सच्ची लगन और मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती है. रंजीत कुमार के पिता प्रदीप यादव आसाम में पेंटर का काम करते हैं और मां गृहिणी हैं. सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद रंजीत कुमार ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प से यह मुकाम हासिल किया है. परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी, लेकिन माता-पिता ने कभी भी उसे पढ़ाई से दूर नहीं किया. अपनी सफलता पर रंजीत कुमार ने कहा कि मेरे माता-पिता ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया और कठिनाइयों के बावजूद मुझे पढ़ाई के लिए प्रेरित किया. रंजीत कुमार ने बताया कि अब मेरा सपना इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना है. रंजीत कुमार की इस शानदार उपलब्धि के बाद गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है. स्कूल के एचएम देव नारायण विश्वास, पंचायत मुखिया राजेश कुमार ने रंजीत कुमार की लगन और मेहनत की जमकर तारीफ की.पंचायत के मुखिया और स्कूल के एच एम ने रंजीत कुमार को सम्मानित करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है