11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मास्टर ट्रेनर व कर्मियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

विधानसभा चुनाव

पूर्णिया. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश के आलोक में प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी पूर्णिया में मतदान दल अधिकारी, होम वोटिंग, वोटर फैसिलिटेशन केंद्र के लिए प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनर एवं कर्मियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बताया गया कि 30 से 1 नवंबर 2025 तक चार प्रशिक्षण केंद्र क्रमशः डॉन बॉस्को स्कूल, बिजेंद्र पब्लिक स्कूल, सेंट पीटर हिंदी मीडियम तथा माउंट जॉन स्कूल मधुबनी में द्वितीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. बताया गया कि प्रशिक्षण केंद्रों पर चुनाव में नियुक्त कर्मियों के लिए पोस्टर,बैनर द्वारा मतदान कराया जाएगा.उन्मुखीकरण कार्यशाला में जानकारी दी गई की सभी सातों विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचित पदाधिकारी तथा निर्वाचित पदाधिकारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग करायेंगे. इस मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार ने मतदान अधिकारियों को होम वोटिंग के विभिन्न प्रपत्र 13ए,13बी,13C एवं 13सी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षण से संबंधित तैयारी का भी अवलोकन किया गया. इस मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा , पोस्टर बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि शंकर झा तथा प्रशिक्षण पोषण के संबंधित पदाधिकारी डॉक्टर जयशंकर प्रसाद ,कौशल कुमार, शशि चंदन चौधरी, मुख्य प्रशिक्षक मोल झा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel