रूपौली. राजद की ओर से सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राजद प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती ने कार्यकर्ताओं को अभी से ही विधानसभा चुनाव में प्रत्येक बूथ पर प्रचार प्रसार में लग जाने की अपील की. बीमा भारती ने कहा कि यदि राजद कि सरकार बनी तो माय बहन योजना के तहद सभी घरों की महिलाओं को सम्मान निधि मिलेगा. साथ ही साथ सभी गरीब परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जायेगा. गरीब पिछड़ा को न्याय मिलेगा. मौके पर विधान पार्षद कारी सोहेल, यदुवंश कुमार यादव पूर्व विधायक, राम कृष्ण मंडल प्रदेश महासचिव, सुकेश यादव, अशोक मंडल, दिनेश यादव जमशेद आलम, अजहर जिला महासचिव काफी संख्या में राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

