श्रीनगर. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से संपोषित व केजीविके संचालित हृदय परियोजना के माध्यम से खुट्टी हसेली ग्राम में सरपंच पूनमदेवी, पैक्स अध्यक्ष सीताराम शर्मा एवं ग्राम चनका मे उप मुखिया उपेंद्र हाजदा ने किसान पाठशाला सह नर्सरी उत्पादन इकाई का उद्घाटन फीता काट कर किया . इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हृदय पारीयोजना के माध्यम से किसान पाठशाला बनने से किसानो को प्रशिक्षण, उच्च गुणवत्ता मिट्टी रहित सब्जी की नर्सरी आसानी से उपलब्ध हो पायेगी. इससे किसानों की लागत में कमी आएगी और मुनाफा अधिक होगा. केजीविके के सहायक प्रबन्धक धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि इस तरह किसान पाठशाला का संचालन पूर्णत: सामुदायिक रूप से होगा . इस किसान पाठशाला का संचालन करने के लिए एक से दस किसानों का समूह बनाया गया है. किसान पाठशाला के माध्यम से जैविक खेती ,नयी फसल, नई तकनीक का प्रशिक्षण किसानों को देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जायेगा. इस अवसर पर सहायक परियोजना समन्वयक पूनम कुमारी, शिव प्रकाश शिवम , ग्राम समन्वयक अजीत कुमार,धर्मेंद्र कुमार ,महिला समूह के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

