नाम वापसी 20 अगस्त तक और 14 सितंबर को होगा चुनाव
पूर्णिया. जिले में इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के कार्यकारिणी चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गयी हैं. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया के शुरू होते ही अध्यक्ष, सचिव एवं वित्तीय सचिव के पद के लिए लोगों ने अपनी उम्मीदवारी पेश करनी शुरू कर दी है. हालांकि बीते वर्ष ही आइएमए कार्यकारिणी का चुनाव कराया गया था लेकिन कुछ तकनीकी वजह से एक वर्ष बाद ही फिर से कार्यकारिणी को भंग कर चुनाव कराया जा रहा है. आईएमए के सचिव डॉ सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि पिछले चुनाव में एक चालू वर्ष एवं एक उसके अगले वर्ष के लिए दो अध्यक्ष के चुनाव होने थे, लेकिन कतिपय कारणों से बीते साल अगले वर्ष के लिए अध्यक्ष का चुनाव नहीं कराया जा सका था जिस वजह से कमेटी की तमाम कार्यकारिणी को भंग कर चुनाव कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस दफा विधिवत दो वर्षों 2025-27 के लिए कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव कराया जा रहा है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. चुनाव के लिए सितम्बर माह की 14 तारीख निर्धारित हुई है और इस माह 20 तारीख तक नाम वापसी की तिथि रखी गयी है. आईएमए सचिव श्री सिंह ने यह भी बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अभी तक डॉ अंजू कर्ण, डॉ आलोक कुमार, डॉ एमएम हक और डॉ आशुतोष कुमार चौधरी ने अपना नामांकन कराया है, जबकि सचिव पद के लिए डॉ जकी वसीम एवं डॉ प्रिंस पंकज ने और वित्तीय सचिव पद के लिए अबतक कुल तीन लोगों ने अपना नामांकन पेश किया है, जिनमें डॉ रानी नवोमिता, डॉ तारकेश्वर एवं डॉ अनुराग मोहन के नाम शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

