पूर्णिया. बेमौसम बारिश से अभी राहत की गुंजाइश नहीं. अगले दो दिनों तक मौसम के खराब बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आंधी-तूफान के साथ कहीं भारी तो कहीं रिमझिम बारिश का अलर्ट जारी किया है. ठंड की आहट साथ मौसम बदल गया है. पूरे जिले में बादलों का डेरा है. हवाओं के साथ तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो आगामी 2 नवंबर तक मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह का रहने वाला है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स के अनुसार आने वाले 3 नवम्बर से मौसम में सुधार की संभावना बन रही है. मौसम इंडेक्स में इस बीच तेज हवा के साथ बारिश के संकेत दिए गये हैं. शुक्रवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 25.0 एवं न्यूनतम 22.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इससे पहले गुरुवार को अधिकतम 29.0 एवं न्यूनतम 23.0, बुधवार को अधिकतम 28.0 एवं न्यूनतम 26.0 डिग्री तथा मंगलवार को अधिकतम 31.4 एवं न्यूनतम तापमान 23.4 दर्ज किया गया था. दरअसल, पूर्णिया में चक्रवाती तूफान मोंथा का खासा असर दिख रहा है जिससे मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. मोंथा के प्रभाव के कारण बीते गुरुवार को पूरी रात बारिश होती रही जबकि शुक्रवार को भी बारिश का दौर लगातार जारी रहा. इस दौरान कहीं तेज तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हुई पर बारिश के साथ चल रही ठंडी हवा की रफ्तार पूरे जिले में समान रही जिसके कारण ठंड का भी असर शुरू हो गया. अगर देखा जाए तो पिछले 24 घंटे के अंदर तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ गई है जिससे मौसम में ठंडापन प्रभावी हो गया है. यही वजह है कि शुक्रवार को लोगों ने कम से कम हाफ स्वेटर और ऊनी कपड़े निकाल लिए. मौसम विभाग के अनुसार, इस बीच पूर्णिया और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से उठे सिस्टम का यह असर अगले दो दिनों तक रह सकता है. पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में भी 2 नवम्बर तक गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

