पूर्णिया. भारतीय योग संस्थान के कोशी जिला शाखा द्वारा गुरुवार को 14 वां महिला योग शक्ति दिवस सह शीतला मंदिर परिसर में नए केन्द्र का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. सर्वप्रथम योग गीत, शंखनाद, मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ गायत्री मंत्र का उद्घोष किया गया. साधकों ने बताया कि महिला योग शक्ति दिवस कोई विश्वव्यापी घोषित दिवस नहीं है, बल्कि भारतीय योग संस्थान के द्वारा 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला एक विशेष कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य योग के माध्यम से महिलाओं को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाना है, जिसमें योग प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वास्थ्य संबंधी चर्चाएं शामिल होती हैं. यह कार्यक्रम महिलाओं की सशक्तिकरण, एकता, शौर्य और कल्याण पर ध्यान केंद्रित करता है. मंच संचालन पूर्णिया कॉलेज केन्द्र प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने किया. स्वागत उद्बोधन नयी केन्द्र प्रमुख कविता सिंह ने की. उसके बाद योग मुद्रा, ताड़ासन, सूर्य नमस्कार आसन, प्रणायाम एंव ध्यान का अभ्यास कराया गया. इस मौके पर कोशी जिला प्रधान राजेन्द्र पंडित ने महिला योग शक्ति दिवस पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. आयोजन के दौरान योग गीत, महिला शक्ति पर सारगर्भित कविता, ध्यान, प्रार्थना एवं प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये गये. कविता सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही आयोजन का समापन हुआ. आयोजन में प्रान्तीय प्रधान अजय सिंह, मंत्री कैलाश मंडल, कोशी जिला प्रधान राजेन्द्र पंडित, क्षेत्रीय प्रधान अरुण कुमार भारती, पूर्णिया कॉलेज केन्द्र प्रमुख मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, नित्यानंद यादव, अशोक कुमार यादव, सुजीत कुमार झा, सिकंदर यादव, कुमारी सुषमा, अनीता, मोनी देवी, सुनीता, रंजना, सविता, अनुरागनी, अनु बाला, कविता सिंह, शिवेन्द्र ठाकुर आदि साधक साधिका उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

