New Delhi station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई. भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. रेलवे ने तुरंत चार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया. रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. इस दुखद घटना में बिहार के पूर्णिया निवासी नीरज कुमार राय की भी मौत हो गई. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर जानकारी साझा की.

Facebook पर पप्पू यादव ने क्या लिखा
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “आज मन बहुत व्यथित है. पूर्णिया निवासी नीरज कुमार राय, जो नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे थे, आखिरकार हमें छोड़कर चले गए. यह खबर बेहद पीड़ादायक और दिल को झकझोर देने वाली है. हमने पूरी कोशिश की, इलाज के क्रम में अस्पताल का बिल 17 लाख हो गया था. तब हमने उनके इलाज के लिए तत्काल 7 लाख रुपये की मदद भी की, ताकि किसी भी हाल में उनका जीवन बचाया जा सके, पर होनी को कौन टाल सकता है…!
उन्होंने आगे लिखा, “आज उनके परिजनों का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. हमने उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से निकलवाने में भी मदद की, ताकि उनका अंतिम संस्कार सम्मानपूर्वक किया जा सके. यह क्षति अपूरणीय है, लेकिन हम अपने संकल्प के तहत हमेशा अपने क्षेत्र के लोगों की मदद और सेवा में समर्पित रहेंगे. नीरज जी की यादें, उनकी मुस्कान और उनके अपनों के सपने अधूरे रह गए, लेकिन हम उनके परिवार के साथ हमेशा खड़े हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें. नीरज आप सदा हमारे दिलों में रहेंगे”