13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी विवेकानंद के जीवन-दर्शन व अनुशासन से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत

शहर के रामबाग स्थित मिलिया सर सैयद प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, रामबाग एवं मिलिया कनीज फातमा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने नेशनल डिग्री कॉलेज के सहयोग से राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन किया.

मिलिया सर सैयद प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मना युवा चेतना दिवस

कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद के जीवन-दर्शन और आदर्शों से रु-ब-रु हुए छात्र-छात्राएं

पूर्णिया. शहर के रामबाग स्थित मिलिया सर सैयद प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, रामबाग एवं मिलिया कनीज फातमा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने नेशनल डिग्री कॉलेज के सहयोग से राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का आयोजन किया. समारोह में युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन-दर्शन और अनुशासन से प्रेरणा लेने की जरूरत बतायी गयी. इससे पहले स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित बायोपिक की विशेष स्क्रीनिंग की गयी. इससे युवाओं को उनके जीवन-दर्शन, आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के आदर्शों को गहराई से समझने का अवसर मिला.

समारोह का नेतृत्व प्राचार्या डॉ कंचन गुप्ता द्वारा किया गया. उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों, विशेषकर अनुशासन, चरित्र निर्माण और राष्ट्रसेवा पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षु शिक्षकों को राष्ट्र के प्रति समर्पित, शिक्षित एवं संस्कारित नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. बायोपिक से प्रेरणा लेते हुए उपस्थित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने एक शिक्षित, अनुशासित एवं सशक्त युवा पीढ़ी तैयार कर राष्ट्र को समर्पित करने की सामूहिक शपथ ली. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ अक्षय शर्मा कर रहे थे. मौके पर डॉ. सरिता कुमारी, डॉ भोला प्रसाद महतो, डॉ स्मृति अमृता, डॉ. राकेश कुमार, ब्रजेश कुमार, गौतम कुमार, प्रमोद कुमार, अनैन आलम, चांदनी कुमारी, श्वेता कुमारी, पूनम कुमारी, शालिनी शालुजा, कुमारी सिम्मी सिंह, मविया सामी, मृत्युंजय कुमार, अनमोल कुमार झा, ललित कुमार झा, शिशिर झा, गोविंद कुमार, मुकेश कुमार, संजीत कुमार,, महेंद्र जी, नोमान, अरुण सहित मिल्लिया परिवार के अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में नेशनल डिग्री कॉलेज, रामबाग के प्राचार्य डॉ मो जावेद इक़बाल के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिनके सहयोग से यह अंतर-महाविद्यालयीय आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel