– एनडीए के विधानसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को मंत्री ने किया संबोधित भवानीपुर. शुक्रवार को बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में एनडीए घटक दलों का रूपौली विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता सौरभ झा एवं मंच संचालन अमरेंद्र सिंह पटेल ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री जनक राम ने कहा कि बिहार में फिर से नीतीश की सरकार बनानी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना है. इनसे ही बिहार का विकास संभव है. नहीं तो फिर हमें जंगल राज देखने को मिलेगा. जंगल राज से बचने के लिए अभी से आम जनता के बीच जाकर विकास को सामने रखें और बताएं. शिकवा शिकायत तो अपनों से ही होती है जिसे याद रखने की जरूरत नहीं है. भूलकर चट्टानी एकता के साथ इस सीट को जीतना हमारा पहला लक्ष्य होगा. इस बार हम लोगों को एनडीए के उम्मीदवार को जीत दिलानी है. इसके लिए अभी से सबों को एक सूत्र में बंधकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास के कामों को लोगों के बीच रखना है. जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर प्रसाद मंडल, लोकसभा प्रभारी डाॅ सुनील कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, जदयू जिला महासचिव रूपेश कुमार मंडल, भाजपा के यादवेंद्र कुमार सिंह पिंटू, दीपक कुमार सिंह, प्रताप भान रैना, संजय जायसवाल, परमानंद मंडल,राजकुमारी देवी, शंकर शर्मा, निर्मल कुमार राय, राजकिशोर मेहता ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. यहां सामाजिक लोगों की जगह : उमेश कुशवाहा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि यह अपराधियों की जगह नहीं है. यहां सामाजिक लोगों की जगह है. अच्छे लोग हमेशा अच्छे समाज की कल्पना करते हैं और अच्छे समाज से राज और परिवार का विकास होता है.ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है. मौके पर कृष्ण कुमार गुप्ता, सुबोध चौहान ,निर्मल कुमार राय ,राज किशोर मेहता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. व्यक्ति से बड़ा संगठन : क्रांति देवी जदयू नेत्री क्रांति देवी ने कहा कहा कि आदमी बड़ा नहीं होता पार्टी बड़ी होती है जिसके लिए एकता जरूरी है. एकता दिखाकर इस सीट को एनडीए को दिलाना पहली प्राथमिकता होगी. जिससे हमारे मुख्यमंत्री का हाथ मजबूत हो सके. घटक दलों का रहा पूरा सहयोग : प्रकाश जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल ने कहा कि विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने मे एनडीए घटक दलों का काफी सहयोग रहा जो सराहनीय है. साथ ही साथ आम जनता में समर्थन की भावना देखी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

