जलालगढ़. राष्ट्रीय खेल दिवस पर एनडी रूंगटा उच्च विद्यालय में अंडर 14 बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता हुई. इसमें विजेता टीम में शामिल प्रतिभागियों के बीच शनिवार को पारितोषिक वितरण किया गया. एनडी रुंगटा उवि के प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार ने बताया कि एनडी रूंगटा उच्च विद्यालय और उत्क्रमित उच्च विद्यालय मतियारपुर के छात्राओं के बीच प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता के आरंभ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया. कबड्डी के मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. वहीं मौजूद दर्शक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते नजर आए. मुकाबला में एनडी रूंगटा उच्च विद्यालय की टीम 33 अंक प्राप्त कर विजेता रही. वहीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय मतियारी की टीम 21 उपविजेता रही. विजेता और उपविजेता टीमों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. रेफरी की भूमिका कुमार तरुण ने निभायी. प्रधानाध्यापक आशीष कुमार ने कहा कि खेल से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास के साथ मानसिक व शारिरिक विकास होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

