बीकोठी. मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर वासुदेवपुर बड़हराकोठी के प्रांगण में शुक्रवार को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति सदस्य के अध्यक्ष अवधेश कुमार जायसवाल, पूर्णिया संकुल संयोजक सह कोषाध्यक्ष बिंदेश्वरी महतो, प्रधानाचार्य संजय कुमार झा एवं प्रभारी प्रधानाचार्य कमलेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रतिभागी खिलाड़ी से परिचय के साथ किया. 100 मीटर दौड़ के साथ खेल का आगाज हुआ. वक्ताओं ने कहा कि विद्या भारती के पांच केंद्रीय आधारभूत विषय में सबसे महत्वपूर्ण शारीरिक शिक्षा का विषय है जिसके अंतर्गत खेलकूद आता है.स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. खेलकूद के माध्यम से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. कक्षा अरुण से अष्टम तक के बच्चे विभिन्न स्पर्धाओं में शामिल हुए. खेल प्रमुख आचार्य कमलेश कुमार एवं दीपक कुमार के साथ -साथ सभी आचार्यों की अहम भूमिका रही. इस मौके पर आचार्य कमलेश कुमार, रितेश कुमार पांडेय, दीपक कुमार, किशन कुमार, गोविंद कुमार, अखिलेश कुमार, संजीव कुमार सिंह, रामदेनी यादव, मनीष यादव रजनीगंधा तिवारी, बबिता कुमारी, मोनिका शैलेश, प्रियांशी सिन्हा, शताक्षी प्रीतम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

