11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाई टेंशन तार टूटने से हुए हादसे के पीड़ितों से मिले सांसद

पीड़ितों को दी 10-10 हजार की आर्थिक सहायता

पीड़ितों को दी 10-10 हजार की आर्थिक सहायता

पूर्णिया. श्रीनगर प्रखण्ड स्थित सिंघिया चौक पर 11 हज़ार वोल्ट की हाईटेंशन तार के अचानक टूटकर गिरने और उससे लगी आग में आठ दुकानों के जलकर राख हो जाने की घटना के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने घटना स्थल पर पहुँच प्रभावित दुकानदारों से मुलाक़ात कर उनकी पीड़ा सुनी और नुकसान का जायज़ा लिया. सांसद ने इसे पूरी तरह लापरवाही का मामला बताते हुए इस घटना के लिए सम्बंधित विभाग को जिम्मेदार ठहराया. पूर्णिया सांसद ने मानवीय संवेदना प्रदर्शित करते हुए अपनी ओर से तत्काल 10–10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता सभी आठ पीड़ित दुकानदारों को प्रदान की, ताकि वे संकट की इस घड़ी में कुछ राहत महसूस कर सकें. सांसद श्री यादव ने मौके पर ही विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए और संबंधित अधिकारियों को फ़ोन पर फटकार लगाई. उन्होंने एनबीपीडीसीएल के एमडी राहुल कुमार तथा पूर्णिया विद्युत विभाग के ईएसई से तुरंत बात कर न केवल इस हादसे की जांच की मांग की बल्कि सिंघिया चौक में विद्युत व्यवस्था को सुरक्षित और मजबूत बनाने के लिए स्थायी समाधान के लिए निर्देश देने को कहा. पप्पू यादव ने प्रशासन से स्पष्ट आग्रह किया कि पीड़ित दुकानदारों को उचित सरकारी मुआवजा तुरंत उपलब्ध करायी जाए. उन्होंने कहा कि वह इस पूरी घटना पर उच्चाधिकारियों से बात कर रहे हैं और जब तक उचित कार्रवाई नहीं होती तथा सभी को मुआवजा नहीं मिलता, तब तक वे पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे. सांसद ने भरोसा दिलाया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए वे लोकसभा में भी आवाज उठाएंगे और क्षेत्र के लोगों की सुरक्षा तथा सम्मान के लिए निरंतर संघर्ष करते रहेंगे. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, मंटू यादव, मुखिया प्रेम प्रकाश मंडल, जिला परिषद अनुमोल रजक, पूर्व मुखिया गंगा राम टुडू, सोनू यादव, करन यादव, संगम, धीरज आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel