पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज परिसर में आयोजित एक समारोह के दौरान पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार पुलिस प्रतियोगिता परीक्षा में सफल हुए 32 अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया. उन्होंने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही उन्होंने सेवा के दौरान भ्रष्टाचार से बचने की अपील की. सांसद पप्पू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि युवा ही देश और समाज की असली ताकत हैं. उन्होंने कहा कि आज इन होनहार युवाओं ने कड़ी मेहनत और समर्पण से सफलता प्राप्त की है, जो क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच और लक्ष्य के प्रति समर्पण से कोई भी कठिनाई पार की जा सकती है. सांसद ने यह भी कहा कि वे युवाओं के लिए शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर सुनिश्चित करने को हमेशा प्रतिबद्ध रहे हैं. उन्होंने अभ्यर्थियों से अपेक्षा जतायी कि वे सेवा में आने के बाद समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे.इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रमुख प्रशिक्षक को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रतिनिधि अफरोज आलम,सांसद प्रवक्ता राजेश यादव,, ई सुनिल यादव, ई सुनिल यादव, करण यादव, संगम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

