20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद ने जीएमसीएच का किया औचक निरीक्षण, बदहाल व्यवस्था देख भड़के

बदहाल व्यवस्था देख भड़के

– पप्पू यादव बोले- स्वास्थ्य सेवा में बदहाली किसी भी कीमत स्वीकार्य नहीं

– मरीजों की शिकायतों पर सांसद ने डॉक्टर को फोन कर दी चेतावनी

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को अचानक पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) पहुंचे और एक घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी, डॉक्टर कक्ष, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड समेत विभिन्न विभागों का भ्रमण किया और मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं. मरीजों की शिकायतों पर उन्होंने तत्काल जीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट को कॉल कर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने और डॉक्टरों के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब फाइलों और भाषणों की राजनीति नहीं चलेगी. मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलना ही चाहिए. डॉक्टरों की लापरवाही और सिस्टम की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मरीजों की शिकायत पर पहुंचे सांसद

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें लगातार जीएमसीएच में अव्यवस्था की शिकायतें मिल रही थीं, इसलिए वे बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे.अस्पतालों के वार्ड में आवारा जानवर घूम रहे हैं, लिफ्ट पैसे के अभाव में बंद है, ज़रूरी दवाएं नहीं हैं और डॉक्टरों की भारी कमी है. यह व्यवस्था नहीं, गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि सरकार कागजों पर आंकड़े दिखा रही है, जबकि जमीनी हकीकत भयावह है. मैं किसी भी कीमत पर इस सिस्टम को सुधार कर रहूंगा. यह आम जनता के टैक्स की कमाई है, इसे लूटने नहीं दूंगा.

ऑपरेशन के लिए 10 हजार रुपये मांगे जाने का आरोप

निरीक्षण के दौरान ऑर्थोपेडिक विभाग में एक मरीज ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के लिए 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है. इस पर पप्पू यादव ने डॉ. सी.के. दास को तत्काल कॉल कर कहा, अगर यही हाल रहा तो गरीब मरीज कहां जाएंगे? वे तो मर जाएंगे. ऐसा नहीं चलेगा. इस मामले की जांच कर तुरंत कार्रवाई करें. इससे पहले सांसद पप्पू यादव सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और वहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं तथा दवाइयों के रजिस्टर की जांच की. इसके बाद उन्होंने बेड की कमी के कारण बाहर एडमिट मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना.निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर और सुरक्षाकर्मी उनके साथ मौजूद रहे।

अन्य अस्पतालों का भी किया जाएगा औचक निरीक्षण

सांसद ने स्पष्ट किया कि यह निरीक्षण सिर्फ एक शुरुआत है. आगामी दिनों में पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के अन्य अस्पतालों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह मेरा वादा है कि किसी भी कीमत पर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधार कर रहेंगे. हम फाइल और भाषण की सरकार नहीं चाहते, हमें ज़मीन पर बदलाव चाहिए. पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में सांसद के दौरे से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel