अमौर. क्षेत्रीय विधायक अख्तरूल इमान ने गुरुवार को अमौर प्रखंड क्षेत्र में चार सड़कों का फीता काटकर विधिवत शिलान्यास किया . विधायक ने सर्वप्रथम खरहिया से शहनगांव तक 3.390 किमी 2940431.00 लाख लागत से सड़क का शिलान्सास किया. इस सड़क निर्माण योजना के संवेदक मकबुल आलम और कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीेण कार्य विभाग, कार्य प्रमण्डल बायसी पूर्णिया हैं . इसके अलावे विधायक ने अन्य तीन सड़कों का भी शिलान्यास किया. इसमें भवानीपूर पंचायत में गेरूआ से सिहालो तक, रंगरैया लालटोली पंचायत में लालटोली से बाड़ा लालटोली तक एवं मच्छटा पंचायत में मच्छटा से मजराही तक सड़क निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

