19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के रंग में डूबा बाजार, रंग-पिचकारी की दुकानों पर बढ़ी भीड़

रंग-पिचकारी की दुकानों पर बढ़ी भीड़

रंगों के बाजार में इस बार रंग भरे पटाखों वाले आइटम की मांग ज्यादा

मोदी मुखौटा का क्रेज बरकरार, महज सौ रुपये में बेच रहे दुकानदार

अबीर, गुलाल, पिचकारी, कैट और हैट जैसे आइटम से पट गये बाजार

पूर्णिया. होली में अभी तीन दिन शेष बचे हैं पर पूर्णिया में शहर के अमूमन सभी बाजार होली के रंगों में डूब गए हैं. सभी बाजार रंग, गुलाल, पिचकारी, मुखौटे, नकली बाल, कैट और हैट जैसे आइटम से पट गए हैं. जहां देखो, वहीं होली से जुड़े सामान बिक रहे हैं. पैकिंग के साथ खुले में भी रंग-गुलाल मिल रहे हैं. बाजारों में शाम के वक्त काफी भीड़ जुट रही है. दुकानदार भी अपने स्टॉक खाली करने में जुट गए हैं. कस्बाई इलाकों का रिटेल मार्केट भी बूम पकड़ने लगा है. यह अलग बात है कि होली के रंगों के बाजार पर इस बार अबीर रायफल, अबीर अनार, अबीर बुलेट जैसे रंगों के पटाखों वाले आइटम की डिमांड ज्यादा है. वैसे, मोदी मुखौटा का क्रेज बरकरार है जो सौ रुपये में बिक रहा है. होली को लेकर मंगलवार को बाजार में खरीदारों की अच्छी भीड़ रही. त्योहार का असली रंग तो बाजार में देखने को मिल रहा है. हालांकि यहां भी महंगाई का असर है पर इसके बावजूद बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है. मधुबनी बाजार के दुकानदार मथुरा प्रसाद केशरी बताते हैं कि इस बार लोगों को सुगंधित घोल वाले स्प्रे रंग आकर्षित कर रहे हैं जबकि रंग भरे पटाखा के साथ मोटु-पतलू पिचकारी व त्रिशूल वाले पिचकारी जैसे आइटमों की मांग भी कम नहीं है. यही वजह है कि डिमांड देखते हुए बाजारों में ऐसे रंगों का स्टॉक किया गया है. शहर के भट्ठा बाजार, विकास बाजार, बहुमंजिला बाजार, मधुबनी बाजार, खुश्कीबाग और गुलाबबाग के बाजारों में शहरी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में आए लोगों ने होली के लिए जरूरी चीजों की खरीदारी की.

रासायनिक रंगों से परहेज

लोगों के मन में होली का उमंग है पर वे इस बार वे रासायनिक रंगों से परहेज कर रहे हैं. दरअसल, इसके दुष्प्रभावों के कारण हुई पिछले साल की छिटपुट घटनाओं को लेकर सहमे हुए हैं. गत वर्ष कई लोगों को डाक्टरों की शरण में जाना पड़ा था. यही कारण है कि इस बार उनकी पसंदीदा रंगों में हर्बल के गुलाल शामिल हो गये हैं.

——————

दाम पर एक नजर

मोदी मुखौटा- 100 रुपये प्रति पीस

अबीर राइफल गन- 850 प्रति पीसमैजिक आईस गोला रंग- 30 प्रति पीस

अबीर वाला अनार- 259 रुपये प्रति तीन पीस

अबीर बम, 419- रुपये प्रति दो पीस

अबीर पटाखा- 159 रुपये प्रति 4 पीस

अबीर कलर पटाखा- 399 प्रति पीस

अबीर बुलेट- 209 प्रति 4 पीस

अबीर- 15 से 69 रुपये प्रति पैकेट

पक्की रंग- 250 10 पीस का

मैजिक ग्लास कलर फूल- 30 प्रति पीस

फॉग कलर 229 और 300 तक

कलर फूल स्प्रे, 60 से 209 रुपये तक

मुखौटा जेनरल 59 से 100 तक

टोपी 20 से लेकर 100 रुपये तक प्रति पीस

पिचकारी 29 रुपये लेकर 1000 रुपये तक

स्कूल बैग पिचकारी 120 से लेकर 800 रुपये तक

गन पिचकारी 29 से लेकर के 1000 तक

पेस्ट कलर 49 रुपये

त्रिशूल पिचकारी 269 रुपये

————————-

कलर फूल कपड़ा

टी-शर्ट 75 से 300 तक

लेडीज कुर्ती 299

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें