7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा नाम केवलम के महामंत्र से माहौल हुआ भक्तिमय, सामूहिक कीर्तन आयोजित

सामूहिक कीर्तन आयोजित

पूर्णिया. कोर्ट स्टेशन स्थित आनंद मार्ग प्रचारक संघ के तत्वावधान में तीन घंटे का कीर्तन ‘बाबा नाम केवलम’ सिद्ध महामंत्र के साथ संपन्न हुआ. विशेष आयोजन में सैकड़ों की संख्या में साधक और भक्तगण उपस्थित हुए. भक्ति और कीर्तन के इस वातावरण में सभी ने झूम-झूमकर भक्ति संगीत का आनंद लिया. कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना से हुई. इसके बाद सिद्ध महामंत्र ‘बाबा नाम केवलम’ का सामूहिक कीर्तन प्रारंभ हुआ. इसमें भक्तों ने पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया. इस अवसर पर आचार्य दिव्योनमेशनंद अवधूत ने कीर्तन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा नाम के कीर्तन से सभी प्रकार के पाप धुल जाते हैं. यह साधना में सहायक होता है, मन को शांत करता है और जीवन के दुखों व कष्टों को दूर करता है. आचार्य दिव्योनमेशनंद ने बताया कि इस प्रकार का कीर्तन न केवल आध्यात्मिक सुख की प्राप्ति कराता है, बल्कि जीवन में सुख-समृद्धि और विपत्तियों में कमी लाने में भी सहायक होता है. उन्होंने साधकों को नियमित साधना और कीर्तन का अभ्यास करने की प्रेरणा दी ताकि वे अपने जीवन में आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त कर सकें. इस दौरान पूर्णिया भुक्ति प्रधान जनरल अखिलेश आनंद ने कहा कि आनंद मार्ग का संदेश मानवता को प्रेम, सेवा और भक्ति के मार्ग पर अग्रसर करना है. उन्होंने सभी साधकों को नव वर्ष की बधाई देते हुए आने वाले समय में अधिक साधकों को इस दिव्य मार्ग से जोड़ने का आह्वान किया. यह आयोजन पूर्णतः अनुशासित और आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर रहा. साधकों ने बताया कि इस प्रकार के सामूहिक कीर्तन से उन्हें मनोबल और आत्मिक शांति की अनुभूति होती है. आनंद मार्ग प्रचारक संघ की यह पहल समाज में आध्यात्मिकता और भक्ति को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है. इस तरह के आयोजन न केवल व्यक्तिगत रूप से बल्कि सामूहिक रूप से भी लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का माध्यम बनते हैं. सैकड़ो नारायण के बीच प्रसाद वितरण किया गया. फोटो-12 पूर्णिया 22- सामूहिक कीर्तन में शामिल भक्त जन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel