16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्री लेशी सिंह ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

शिव मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य

पूर्णिया. बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने एनएच-31 मध्य विद्यालय गंगेली नया टोला से बित्तो टोला होते हुए शिव मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि यह सड़क ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे न केवल स्थानीय लोगों की आवागमन सुविधा में सुधार होगा, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि धमदाहा विधानसभा क्षेत्र कि जनता से किया हर एक वायदा को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है. विकास के अभियान में धमदाहा विधानसभा की जनता जनार्दन का सहयोग अपेक्षित है. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि धमदाहा विधानसभा के दोनों प्रखंड की जनता जनार्दन ने मुझे जो क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहती हूं. हर गांव, हर पंचायत, हर टोला मुख्य सड़क से सम्पर्कता हो, इसके लिए मैं हमेशा फ़िक्रमंद हूं. इस शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री लेशी सिंह के साथ मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष उदय शुक्ला, कामाख्या मंडल अध्यक्ष प्रकाश कौशिक, भाजपा नेता ममता झा, वरूण साह,रंजीत सिंह, धनंजय सिंह, युगल मंडल, युगल हासदा सुरेंद्र टुडू, रमेश पोद्दार, नित्यानंद मंडल, वकील शर्मा, चन्द्रदेव मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel