38.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शहर को जलजमाव से मुक्ति को सीएम ने रखी स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम की आधारशिला

पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र

Audio Book

ऑडियो सुनें

पूर्णिया. पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में अब स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम साकार होगा. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम योजनांतर्गत 87 करोड़ 46 लाख की योजना की आधारशिला रखी. इस योजना के माध्यम से पूर्णिया शहरी क्षेत्र को जलजमाव से मुक्त करने तथा बेहतर पानी की निकासी की सुविधा उपलब्ध होगी. स्ट्रोम ड्रेनेज सिस्टम योजनांतर्गत नाला निर्माण होने से पूर्णिया शहरी क्षेत्र में बरसात के समय पानी जमा होने की समस्या समाप्त हो जाएगी. इससे नगर निगम क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई की सुविधा भी आम लोगों को उपलब्ध होगी.इस कार्य को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा कराया जाएगा. ——————————— महापौर ने सीएम का जताया आभार, की दूसरे फेज का आवंटन जल्द देने की मांग प्रगति यात्रा के दौरान पूर्णिया पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर महापौर विभा कुमारी ने नगर निगम से जुड़े विकास कार्यों एवं समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए आपके स्तर से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम की स्वीकृति पूर्णिया को मिली. इसके लिए प्रथम चरण में 87 करोड़ का आवंटन हुआ . प्रथम चरण में शहर में पांच नाला का निर्माण होगा. सीएम का ध्यान दिलाते हुए महापौर ने कहा है कि स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के लिए जब डीपीआर बना था उस समय 38 नाले के निर्माण की बात कही गई थी. ———— स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम ही है समाधान : महापौर मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान महापौर विभा कुमारी ने कहा कि प्रथम चरण की राशि से केवल पांच नाला का ही निर्माण हो पाएगा जो जलजमाव से मुक्ति के लिए पर्याप्त नहीं है. इस लिहाज से दूसरे चरण के लिए राशि का आवंटन जरूरी है. महापौर ने निगम क्षेत्र से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण समस्या जलजमाव की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम के लिए स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम ही समाधान है. उन्होंने कहा कि क्रमबद्ध रूप से जब तक सभी नाला का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक शहरवासी जलजमाव की समस्या से निजात नहीं पा सकेंगे. महापौर ने कहा है कि मुख्यमंत्री की ओर से इसका सकारात्मक जवाब दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel