पूर्णिया. बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उप नेता एवं उत्तर बिहार भाजपा के संयोजक प्रोफेसर डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने पूर्णिया के पूर्व विधायक स्वर्गीय राजकिशोर केसरी की 15वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर प्रो डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि स्वर्गीय राजकिशोर केसरी जी पूर्णिया के एक सरल, सुलभ एवं जनप्रिय विधायक थे, जिन्हें वे सदैव अपने छोटे भाई के रूप में याद करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि स्व केसरी जी जनसेवा, ईमानदारी और आमजन से गहरे जुड़ाव के प्रतीक थे. उनका सादगीपूर्ण व्यक्तित्व, कर्मठ जीवन और जनहित के प्रति समर्पण आज भी जनमानस के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजकिशोर केसरी जी का योगदान पूर्णिया की राजनीतिक और सामाजिक स्मृति में सदैव अमिट रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

