हरदा. कामाख्या स्थान ओपी प्रभारी ऋषि यादव का स्थानांतरण बनमनखी हो जाने पर गुरुवार को एक विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुखिया प्रतिनिधि रागीव हसन एवं उप प्रमुख विजय शर्मा ने अंगवस्त्र ,माला पहनाकर,गुलदस्ता भेंट कर कामाख्या स्थान ओपी में अच्छे कार्यकाल की सराहना की. साथ ही अच्छे स्वास्थ्य की कामना की .मौके पर एसआई संजीत कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रागीव हसन, उप प्रमुख विजय शर्मा, उप मुखिया रिंकू रजक, परवेज अलम, दुःखन मेहता, मिस्टर यादव, गुड्डू कुमार रजक, हीरालाल यादव आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

