21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेबल टेनिस, शतरंज व कबड्डी की अंतर कॉलेज प्रतियोगिता अगले माह

टेबल टेनिस, शतरंज व कबड्डी

पूर्णिया. कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर पूर्णिया विवि की ओर से अंतर महाविद्यालय खेलकूद 2025-26 के तहत 10 जुलाई से अंतर महाविद्यालय खेलकूद कराये जा रहे हैं. अब टेबल टेनिस (छात्र व छात्रा) एमजेएम कॉलेज कटिहार में 2 सितंबर से 4 सितंबर, शतरंज (छात्र व छात्रा) आरडीएस कॉलेज सालमारी में 11 सितंबर से 13 सितंबर, कबड्डी (छात्र व छात्रा) फारबिसगंज कॉलेज में 24 सितंबर से 27 सितंबर , ताइक्वांडो (छात्र व छात्रा) अररिया कॉलेज में 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक होगा. हैंडबॉल( छात्र) का आयोजन केबी झा कॉलेज कटिहार में 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होगा. पूर्णिया कॉलेज को एथलेटिक्स (छात्र व छात्रा) 10 नवंबर से 14 नवंबर और हॉकी( छात्र व छात्रा ) का आयोजन 26 नवंबर से 29 नवंबर तक करने की जवाबदेही दी गयी है. क्रिकेट (छात्र ) एमएल आर्य कॉलेज में 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक होगा. जबकि वर्ष 2026 के प्रारंभ में बास्केटबॉल (छात्र व छात्रा) का आयोजन मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में 8 जनवरी से 10 जनवरी के बीच होगा. आरएल कॉलेज माधवनगर को 20 जनवरी से 22 जनवरी तक खो-खो (छात्र व छात्रा ) का आयोजन करते हुए वार्षिक खेलकूद के समापन को यादगार बनाने की जिम्मेवारी वहन करनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel