केनगर. केनगर प्रखंड के जगनी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय जयकृष्णपुर कटहा में विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के दूसरे दिन किसान गोष्ठी आयोजित की गयी. किसान संगोष्ठी का नेतृत्व कोटिवा एग्रो साइंस के टीएसएम मिथिलेश कुमार कर रहे थे. अधिकारी मिथिलेश कुमार की देखरेख में वहां विभिन्न प्रजातियों के फलदार दर्जन से अधिक पौधे रोपित किए गये. इस अवसर पर टीएसएम मिथिलेश कुमार ने कहा कि हमारे भविष्य के लिए शुद्ध वातावरण व शुद्ध वायु की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पौधों का रोपण व उनका संरक्षण करना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वृक्षों से शुद्ध आक्सीजन प्राप्त होती है, जो हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है. अत: सभी का दायित्व है कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं. अपने गांव को हरा भरा बनाये रखने में पूर्ण सहयोग करें. इस अवसर पर कोटिवा एग्रो साइंस की ओर से उपलब्ध कराए गए आम, लीची, जामुन जैसे लाभकारी पौधों का रोपण किया गया. इस अवसर पर कोटिवा एग्रो साइंस के एमडी आर तपन झा, बड़े व्यवसायी रमेश कुमार साह तथा किसान भुवनेश्वर यादव, निलेश यादव, भुलन यादव समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है